पाक तस्कर पिता-पुत्र हैरोइन व पिस्टल सहित काबू


फाज़िल्का, 20 मार्च (प्रदीप कुमार) : फाजिल्का सैक्टर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट भारतीय सीमा में दाखिल हुए पाकिस्तानी तस्कर बाप बेटे को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने काबू किया है। पकड़े गए पाकिस्तान तस्करों से भारी मात्रा में हैरोइन, विदेशी सिगरेट, पिस्टल, ज़िन्दा कारतूस, मैगजीन व पाकिस्तानी करंसी आदि बरामद की गई है। इस बारे में एस.एस.पी. डॉ. केतन बलिराम पाटिल ने पत्रकारों को बताया क सीमा सुरक्षा बल की बटालियन दो द्वारा गेट नंबर 230 एम. पाकिस्तानी साइड पर दो पाकिस्तानी व्यक्ति बॉर्डर पार करके भारतीय सीमा में दाखिल हो चुके थे और गेट के निकट पहुंचने वाले थे। तब जवानों ने उन्हें काबू कर लिया। इस दौरान हुई पूछताछ में दोनों पाकिस्तानियों ने अपनी पहचान मुहम्मद असलम उर्फ पहलवान (60) पुत्र मुहम्मद सराएदीन, मुहम्मद शकील उर्फ नाजम अली (25) पुत्र मुहम्मद असलम निवासी गांव शबाजके थाना कंगनपुर, ज़िला कसूर पाकिस्तान के रूप में बताई। बी.एस.एफ. के जवानों ने तुरंत इसकी सूचना कंपनी कमांडर बी.एस. रावत को दी।
उन्हाेंने पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की तो उनसे 9 पैकेट हैरोइन (वजन 2.970 किलोग्राम), 14 बड़े पैकेट डनहिल सिगरेट कुल 104 पैकेट, 2 पिस्टल 30 बोर ब्लैक कोबरा चाईना मेड, 4 मैगजीन और 36 ज़िन्दा कारतूस, एक छोटा चाकू, 270 रुपए पाकिस्तानी करंसी, 2 पाकिस्तानी मोबाइल सहित 3 सिम बरामद हुए हैं। जिसके आधार पर मुकद्दमा नंबर 49 पर 21-23/61/85 एन.डी.पी.सी. एक्ट, 25/54/59 आर्म्ज एक्ट, सैक्शन 04 इंडियन पासपोर्ट एक्ट 1920 सदर थाना जलालाबाद दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद खेप संबंधी और इनके सम्पर्क सूत्रों के बारे में पुलिस जांच कर रही है। इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के अलावा डी.एस.पी. नरिन्द्र सिंह, डी.एस.पी. अमरजीत सिंह जलालाबाद आदि मौजूद थे।