राजप्रीत कौर औलख ने सेना में लैफ्टीनेंट भर्ती होकर राज्य का नाम रौशन किया



जेठूवाल, 20 मार्च (अ.स.) : लड़कियां लड़कों से कम नहीं जिसको सच कर दिखाया पंजाब की नौजवान बेटी राजप्रीत कौर औलख जेठूवाल ने। अमृतसर ज़िले के क्षेत्र अटारी अधीन आते गांव जेठूवाल की जन्मी राजप्रीत कौर औलख जिसने अपने माता-पिता के सपनों को उस वक्त सच कर दिखाया जबकि वह सेना में टैस्ट द्वारा सीधी लैफ्टीनैंट भर्ती होकर देश की सेवा के लिए पंजाब में से चुनी गई तथा उसने पंजाब की बेटी का मान बढ़ाते हुए पंजाब का नाम रौशन किया। ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित राजप्रीत कौर औलख ने अपनी प्राथमिक पढ़ाई आर्मी स्कूल में से पूरी की तथा बाद में निफ्ट की 4 वर्षीय डिग्री प्राप्त करके गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से एम.बी.ए. का फाइनल समैस्टर कर रही थी कि अप्रैल-2017 में आर्मी अधिकारी ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई (मद्रास) में चयनित हो गई। यहां वर्णनीय है कि उसके पिता सेना में से सुरजीत सिंह औलख रिटायर कैप्टन तथा कैप्टन बलबीर सिंह सूबेदार मेजर के पदों पर सेवाएं निभा चुके हैं। राजप्रीत कौर औलख ने बताया कि मेरे पारिवारिक सदस्य अच्छे पदों पर तैनात होने के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं जिस कारण मेरे मन में भी यह तमन्ना थी कि सेना में सेवाएं प्रदान करके अपने देश का नाम और ऊंचा करूं। उन्होंने भगवान का धन्यवाद किया कि आज के समय में जहां बेटियों को बोझ समझकर उनकी भ्रूण हत्या की जा रही है यह चिंता का विषय है, क्योंकि बेटियां वह सारे काम कर सकती हैं जो बेटे करते हैं। अब राजप्रीत कौर औलख की पोस्टिंग सिक्कम में हुई है तथा औलख का आज गांव पहुंचने पर परिवार में खुशी की लहर पाई गई तथा उनका गणमान्यों द्वारा मुंह मीठा करवाकर विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।