दस दिन में इराक से आएंगे पार्थिव अवशेष : वी.के सिंह


नई दिल्ली, 20 मार्च (वार्ता) : विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने आज कहा कि इराक में साढ़े तीन साल पहले अपहृत 39 भारतीयों के पार्थिव अवशेष 8 से 10 दिन में स्वदेश लाए जाएंगे। जनरल सिंह ने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनके इराक जाने के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है और 8 से 10 दिन में पार्थिव अवशेष को वह स्वयं जाकर ले आएंगे।  उन्होंने कहा कि 38 भारतीयों के डीएनए देश में उनके परिजनों के डीएनए से हूबहू मेल खा गए हैं जबकि 39वें के डीएनए का 70 प्रतिशत मिलान हुआ है।  अंतर्राष्ट्रीय नियमों के मुताबिक 90 प्रतिशत मिलान होने पर भी डीएनए के मिलने की घोषणा की जाती है।