लीक होने के बाद 12वीं का गणित का पेपर स्थगित


अब 31 मार्च को होगा
एस. ए. एस. नगर, 20 मार्च (तरविंद्र सिंह बैनीपाल) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 20 मार्च को 12वीं कक्षा के गणित विषय की परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक होने की चर्चाओं के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई व बोर्ड द्वारा अब यह परीक्षा 31 मार्च दिन शनिवार को पहले निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पहले दिए गए समय अनुसार दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। आज की गणित विषय की परीक्षा स्थगित होने के कारण 55,273 रैगुलर व 679 ओपन स्कूलों के छात्रों व समूह निगरान अमले/सुपरिटेंडेंटों/कंट्रौलरों को परेशान होना पड़ा। इस सबंधी शिक्षा बोर्ड के सचिव हरगुणजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि गणित विषय की प्रश्न-पत्र लीक होने की सूचना बोर्ड में वटसएप पर प्राप्त होने के बाद व उसके तत्थों की जांच करने के बाद बोर्ड अथार्टी द्वारा आज गणित विषय का होने जा रहा पेपर तुरंत स्थगित करने का निर्णय ले लिया गया। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा पहले गणित विषय का बदलवां प्रशनपत्र ईमेल द्वारा ज़िला शिक्षा कार्यालयों तक पहुंचाने व फिर उनके द्वारा परीक्षा केंद्रों में भेजकर आज ही गणित का पेपर करवाने बारे सोचा गया था पर समूह ज़िला शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्राप्त सुझावों अनुसार बदलवें प्रश्न-पत्र का सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाया जाना संभव नहीं था व इसकी गुप्तता रखनी भी मुश्किल थी। उन्होंने बताया कि अब गणित विषय की परीक्षा पहले अलाट हुए परीक्षा केंद्रों व रोल नंबरों अनुसार ही 31 मार्च दिन शनिवार को होगी। उन्होंने कहा कि छात्रों की सूविधाओं को मुख्य रखते हुए उनको एसएमएस द्वारा भी विशेष रूप से इस सबंधी सूचित किया जाएगा। बोर्ड सचिव ने बताया कि प्रश्न-पत्र  लीक मामले की विभागी जांच शुरू कर दी गई है।