‘आयुष्मान भारत’ योजना को कैबिनेट की मंजूरी

नयी दिल्ली, 21 मार्च - दस करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपये सालाना के इलाज खर्च वाली आयुष्मान भारत योजना को आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ‘आयुष्मान भारत' को लॉन्च करने की मंजूरी दी गई है। आयुष्मान भारत योजना को चलाने के लिए केंद्र सरकार जहां 60 फीसदी खर्च करेगी वहीं राज्य सरकार 40 फीसदी खर्च वहन करेगी। बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्त वर्ष 2018-19 के आम बजट में ‘आयुष्मान भारत योजना’ शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।