केन्द्र भी अपने हिस्से का जी.एस.टी. माफ करे : भाई लौंगोवाल

पटियाला, 21 मार्च (परगट सिंह) : पंजाब सरकार की तरफ से श्री दरबार साहिब के लंगर पर लगते जी.एस.टी. के अपने हिस्से मे से 50 प्रतिशत माफ करने के विधान सभा में पास किए प्रस्ताव संबंन्धित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने कहा कि सरबत के भले के लिए चलते लंगर पर जी.एस.टी. माफ करना एक प्रशंसनीय प्रयास है। उन्होंने इस मौके पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुए केंद्र सरकार से अपील की उनकी तरफ से भी अपना हिस्सा माफ करके लंगर को पूर्ण तौर पर जी.एस.टी. मुक्त करना चाहिए। भाई लोंगोवाल ने इस मौके सहारनपुर में सिख विद्यार्थी को कृपान डालकर परीक्षा देने से रोकने की निंदा करते हुए कहा कि यह सिख भाईचारे का धार्मिक चिन्ह हैं, जिन पर किंतु परंतु करना वाजिब नहीं है। भाई लोंगोवाल आज यहां खालसा कालेज पटियाला में करवाए एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहा शिरोमणि कमेटी की तरफ से उतर प्रदेश के मुख्य मंत्री को पत्र भेज कर मांग की है कि इस घटना की जांच की जाए। उन्होंने इराक में मारे गए पंजाबी परिवारों की जरुरत अनुसार मदद करने का भी भरोसा दिया। उन्होंने भाई गुरबख्श सिंह की तरफ से कुरूक्षेत्र में बीती शाम बंदी सिखों की रिहाई के लिए जान दिए जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी की तरफ से भी सजा पूरी कर चुके बंदी सिखों की रिहाई के लिए हमेशा ही यत्न किए हैं। भाई लोंगोवाल ने इस मौके अपील करते हुए कहा कि जो सिख अपनी सजा पूरी कर चुके हैं उनकी रिहाई सरकारों को भी प्रयाप्त कदम उठाने चाहिएं।