संसद में हंगामा, पेश नहीं हो सका अविश्वास प्रस्ताव

नई दिल्ली, 21 मार्च (वार्ता, उपमा डागा पारथ) : कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी, द्रमुक, अन्नाद्रमुक और तेलंगाना राष्ट्र समिति का भारी हंगामा जारी रहने के कारण संसद के दोनों सदनों में आज 13 वें दिन भी कोई कामकाज नहीं हो सका और कार्यवाही शुरूआती घंटों में ही कल तक स्थगित कर दी गई। अन्नाद्रमुक और तेलंगाना राष्ट्र समिति के हंगामें के कारण लोकसभा की कार्यवाही पहले स्थगन के बाद 12 बज कर 5 मिनट पर दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी। राज्यसभा में तेलुगू देशम पार्टी और अन्नाद्रमुक तथा कांग्रेस सदस्यों ने अलग अलग मुद्दों पर शोर शराबा किया जिसके  कारण सदन की कार्यवाही सुबह 5 मिनट में स्थगित घोषित कर दी गई। लोकसभा में हंगामे के कारण आज चौथे दिन भी अविश्वास प्रस्ताव को सदन के समक्ष नहीं रखा जा सका। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करने का प्रयास किया लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण दो मिनट के भीतर ही सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। सदन में कार्यवाही शुरू होते ही अन्नाद्रमुक और तेलंगाना राष्ट्र समिति के सदस्य अपनी मांगों को लेकर नारे लगाते हुए सदन के बीचों बीच पहुंच गये। तेलुगु देशम पार्टी और वाईएसआर के सदस्य भी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए शोर शराबा करने लगे।  हंगामे को देखते हुए अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। इस कारण प्रश्नकाल नहीं हो सका। लोकसभा में कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी स्थिति में बदलाव नहीं हुआ। शोरगुल और हंगामे के बीच ही अध्यक्ष ने ज़रूरी दस्तावेज़ सदन पटल पर रखवाए। इस बीच संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार अविश्वास प्रस्ताव समेत किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन हंगामा जारी रहा और अध्यक्ष ने 12.05 मिनट पर सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी।