अखिलेश के रात्रिभोज में शिवपाल, जया बच्चन व राजा भैय्या पहुंचे  

  लखनऊ, 21 मार्च (भाषा) : समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर पार्टी के विधायकों के साथ बैठक कर रणनीति पर चर्चा की। बाद में देर शाम आयोजित रात्रिभोज में चाचा और विधायक शिवपाल यादव और निर्दलीय विधायक राजा भैय्या भी शमिल हुए। इससे पहले अखिलेश ने पार्टी विधायकों और नेताओं की बैठक में कहा,‘‘भाजपा मनमानी पर उतारू है। यदि भाजपा में जरा भी नैतिकता और लोकतांत्रिक मूल्यों की परवाह होती तो वह राज्यसभा के लिए नौवां प्रत्याशी नहीं उतारती। लगता है कि भाजपा को कदाचार से कोई परहेज नहीं है। भाजपा ने एक अतिरिक्त उम्मीदवार के रूप में बड़े व्यावसायी अनिल कुमार अग्रवाल को मैदान में उतारा है। राज्यसभा चुनाव 23 मार्च को होना है। बाद में देर शाम सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने कहा,‘‘मैं राज्य सभा में मतदान करूंगा और सपा और सपा द्वारा समर्थित बसपा दोनों उम्मीदवार जीतेंगे। मेरा आर्शिवाद हमेशा अखिलेश के साथ है। निर्दलीय विधायक राजा भैय्या ने भी रात्रिभोज में शामिल होकर सपा बसपा उम्मीदवार को समर्थन देने की बात कही। रात्रिभोज में पार्टी की प्रत्याशी जया बच्चन और सांसद डिंपल यादव भी मौजूद थी।