एच-1 बी वीज़ा आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू

वॉशिंगटन, 21  मार्च (भाषा) : भारतीय पेशेवरों के बीच प्रचलित एच1 बी वीजा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2  अप्रैल से शुरू होगी। एक संघीय एजेंसी ने आज इसकी घोषणा की। इसके साथ ही एच1 बी वीज़ा आवेदनों की प्रीमियम लेकर प्रसंस्करण  पर फिलहाल अस्थाई रोक लगा दी गई है। एच1- बी वीज़ा एक गैर-प्रवासी वीजा है जो कि अमरीकी कंपनियों को दक्ष विदेशी कर्मचारियों को नौकरी पर रखने की अनुमति देता है। प्रौद्योगिकी कंपनियां इस वीज़ा पर बहुत अधिक निर्भर हैं और हर साल भारत और चीन जैसे देशों से हज़ारों कर्मचारियों को नौकरियां देते हैं। अमरीका के नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) विभाग ने कहा कि वित्त वर्ष 2019  के लिए एच1 बी वीज़ा आवेदन दाखिल करने की तिथि 1 अक्तूबर से शुरू हो रही है।