जर्मनी के राष्ट्रपति आज से भारत दौरे पर 

नई दिल्ली, 22 मार्च - जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टेनमेयर आज से 25 मार्च तक की भारत यात्रा पर आ रहे हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार स्टेनमेयर भारत दौरे पर हैं। इससे पहले वे विदेश मंत्री के तौर पर भारत आए थे। 14 मार्च 2018 को जर्मनी में नई सरकार बनी है जिसमें स्टेनमेयर राष्ट्रपति चुने गए हैं। इस यात्रा के दौरान वे भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के विषयों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक स्टेनमेयर का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है।