बार कौंसिल द्वारा बढ़िया काम करने वाले बुजुर्ग वकीलों का सम्मान

जालन्धर, 22 मार्च (चंदीप भल्ला) : पंजाब एवं हरियाणा बार कौंसिल द्वारा आज ज़िला बार एसोसिएशन के सहयोग से स्थानीय रैडक्रास भवन में पिछले 50 वर्ष तथा उससे अधिक समय से वकालत के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रसिद्ध वकीलों के सम्मान के लिए एक विशेष सम्मान समारोह करवाया गया। इस समारोह में माननीय पंजाब तथा हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस श्री राजेश बिंदल मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे तथा उनके साथ हाईकोर्ट के जस्टिस श्री अरविन्द सिंह सांगवान तथा एडवोकेट जनरल पंजाब श्री अतुल नंदा गैस्ट आफ आनर के तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके इनके साथ डिप्टी कमिश्नर जालन्धर श्री वरिन्द्र कुमार शर्मा, ज़िला तथा सैशन जज श्री संजीव कुमार गर्ग, बार कौंसिल पंजाब तथा हरियाणा के चेयरमैन श्री वजिन्द्र सिंह अहलावत, सदस्य बार कौंसिल तथा चेयरमैन सम्मान कमेटी श्री करनजीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष ज़िला बार एसोसिएशन तथा एडहाक कमेटी तथा इस समारोह की कमेटी के सदस्य श्री करमपाल सिंह गिल ने समारोह की शोभा बढ़ाई। इससे पहले ज़िला बार एसोसिएशन के वकीलों पूर्व अध्यक्ष श्री करमपाल सिंह गिल, संजीव बांसल सदस्य एडहाक कमेटी, पूर्व अध्यक्ष श्री बलदेव प्रकाश रल्ल, पूर्व सचिव मैडम आभा नागर, श्री परमिन्द्र सिंह ढिल्लों, रणजीत सिंह भोगल, गुरविन्द्र सिंह परुथी तथा अन्य वरिष्ठ वकीलों द्वारा उनको फूलों के गुलदस्ते भेंट करके मुख्य मेहमानों का स्वागत किया गया। आज के इस प्रभावशाली समारोह मौके जालन्धर के प्रसिद्ध वकील तथा डा. साधु सिंह हमदर्द ट्रस्ट के चेयरमैन स. प्रेम सिंह सहित कुल 26 वकीलों को उनकी वकालत के क्षेत्र की लंबी सेवाओं का सम्मान दिया गया।
प्रसिद्ध वकील स. प्रेम सिंह को उनका सम्मान दोनों जजों द्वारा खास मंच से उतरकर उनके स्थान पर जाकर दिया गया। इस दौरान माननीय दोनों जज साहिबानों द्वारा उनके कामकाज की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि नौजवान वकीलों को उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा। एडवोकेट जनरल श्री अतुल नंदा ने अपने प्रभावशाली संबोधन में कहा कि नौजवान वकीलों को इन प्रसिद्ध तथा लम्बे समय से सेवाएं देने वाले वकीलों से सबक लेना चाहिए तथा यदि उनको इन सभी से कुछ सीखने के लिए मिलता है और इसलिए उनको मान महसूस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस खुशी के साथ-साथ एक भावुकता वाला समय भी है क्योंकि कुछ वकीलों को यह सम्मान उस समय मिला है जब यह हमारे बीच नहीं हैं। आज इस विशेष समारोह के मौके पर जालन्धर के 26, दसूहा के 3, होशियारपुर के 5, कपूरथला के 8, नकोदर के 2, नवांशहर के 3 तथा फगवाड़ा के 2 वकीलों सहित 54 वकीलों का सम्मान किया गया। जालन्धर के चुने गए वकीलों में प्रसिद्ध वकील श्री प्रेम सिंह सहित श्री अर्जुन सिंह, अश्विनी कुमार शर्मा, अवतार मनमोहन जीत सिंह, ब्रिज मोहन शर्मा, मदन कुमार सरपाल, दर्शन कुमार, दीवान चंद, गोबिन्द राम सेठी, गुरदीप सिंह सचदेवा, एच.एल. शर्मा, हरदयाल सिंह विर्क, जगजीत सिंह, जोगिन्द्र सिंह, कृष्ण लाल गुप्ता, नरिन्द्र मोहन बहल, पुरुषोत्तम लाल मल्होत्रा, प्रेम नाथ, राम सिंह, राम पाल गिल, ऋषि पाल सिंह, सतवंत कौर, सीता राम, सुरजीत सिंह, तिलक राज, विनोद कुमार शामिल हैं। इस मौके इनके अतिरिक्त बड़ी संख्या में ज़िला बार एसोसिएशन के वकील सदस्य मौजूद थे।