कैप्टन आज यादगार व अजायब घर राष्ट्र को समर्पित करेंगे

बंगा, 22 मार्च (राजिन्दर कुमार) : शहीदे आज़म स. भगत सिंह के पैतुक गांव खटकड़ कल में स्थापित शहीद-ए-आजम भगत सिंह यादगार और अजायब घर नौजवान पीड़ी के लिए महान आज़ादी नायक के ‘तीर्थ स्थल’ के तौर पर उभर कर सामने आने के लिए तैयार है। इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय धरोहर को मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह 23 मार्च को राष्ट्र को अर्पण करने के लिए पहुंच रहे हैं, उनके साथ ही केंद्री मंत्री महेश शर्मा भी पहुंच रहे हैं। शहीद भगत सिंह की इस ऐतिहासिक धरोहर का प्रवेश द्वार मैन रोड से तबदील करके, खटकड़ कलां रोड पर गेट नज़दीक कर दिया गया है जहाँ प्रवेश करते ही शानदार पार्किंग और उस के बाद हरा घास दिखाई देता है। सामने ही स्थित शहीद-ऐ-आज़म स. भगत सिंह की प्रतिमा, देश की आज़ादी के इस महान मुजस्समे के जोश की गवाही भरती है।प्रतिमा के सामने गैलरियों के साथ सजा विशाल अजायब घर अपनी सुंदर भवन निर्माण कला का मुज़ाहरा करता है। इस अजायब घर के बरामदे में स्वागती केंद्र और अजायब घर में स्थित गैलरियाँ और स्थानों का नक्शा और माडल सुशोभित होगा।अजायब घर में बनाईं गई गैलरियों में सदी के शुरू का पंजाब, पंजाब टाईम लाईन गैलरी में जलियांवाला बाग़ का हत्याकांड, कूका लहर दौरान तोपों सामने खड़ कर देश प्रेम का सबूत देने वाले बहादुर नामधारी और ग़दर लहर समेत उठी लहरों के वृतांत बहुत ही प्रभावशाली हैं। दूसरे गैलरियों में स. भगत सिंह का जन्म, परिवारिक विवरण, बचपन, नेशनल कालेज लाहौर, लाहौर का पुलिस हैडक्वाटर और सांडर्स की मौत, लाहौर स्टेशन के माडल बहुत ही जानकारी भरपूर हैं। संस्कृति और सैर सपाटा विभाग के निर्देशक शिवदुलार सिंह ढिल्लों अनुसार केंद्र सरकार के सहयोग के साथ बनाई गई इस यादगार पर अब तक 18 करोड़ रुपए की लागत आ चुकी है और भविष्य में इस के ओर विस्तार कार्य भी बनाऐ जाएंगे जिस से इस ऐतिहासिक सैलानी केंद्र को देश भर में उभारा जाएगा।