हम पूरी शक्ति से सीमाओं की रक्षा करेंगे : कोविंद

जगराओं, रायकोट 22 मार्च (जोगिंदर सिंह, सिमरन, सुशील, नामप्रीत गोगी): राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज कहा कि भारत शांति को लेकर प्रतिबद्ध है, लेकिन वह पूरी शक्ति के साथ अपनी सीमाओं की रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि भारत विश्व स्तर पर एक आर्थिक ताकत के साथ-साथ बड़ी फौजी ताकत तहत भी उभर चुका है। कोविंद ने कहा कि भारतीय सेना देश की एकता, अखंडता व प्रभुसत्ता को कायम रखने के लिए योगदान डाल रही है। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज भारतीय वायुसेना के हलवारा स्टेशन में हवाई फौज की 51 सुकैड्रन यूनिट को युद्ध सेवाओं बदले प्रैज़ीडैंट स्टैंडर्ड अवार्ड व 230 सिगनल यूनिट को प्रैज़ीडैंट कल्ज़र् अवार्ड देने के लिए करवाए गए विशेष सम्मान समारोह में मुख्यातिथि तहत पहुंचे थे। इस अवसर पर भारतीय वायुसेना प्रमुख बी.एस. धनोआ, पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर व पंजाब के कैबिनट मंत्री स. तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। रामनाथ कोविंद देश के राष्ट्रपति बनने उपरांत दूसरी बार पंजाब आकर वायुसेना को राष्ट्रपति सम्मान दे चुके हैं। इससे पहले उनकी ओर से नवम्बर 2017 में आदमपुर में हवाई फौज के स्टेशन का दौरा करके भारतीय सेना के एक यूनिट को सम्मान दिया गया था। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  ने कहा कि अगर देश पर मुसीबत आती है तो सुरक्षा सेना इसके सक्षम है। प्रभावशाली समारोह को संबोधित करते हुए भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  ने कहा कि भारतीय सेना विशेष तौर पर वायुसेना का एतिहास प्रभावशाली है। उन्होंने कहा कि भारत, यहां एक ओर विश्व की आर्थिक शक्ति बनकर उभर रहा है वहां विश्व में शांति की बहाली भी चाहता है। पर अगर देश की प्रभुसत्ता की सुरक्षा के लिए कोई परेशानी होती है तो कोई कसर बाकी नहीं छूटेगी। उन्होंने वायुसेना की 51 की सुकैड्रन व 230 सिग्नल यूनिट की कार्यकुशलता वाले इतिहास की सराहना की और शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि यूनिटों के पास अपने कत्तर्व्य निभाने के लिए मुहारत है। उन्होने 1950 में स्थापित किए हवाई अड्डा हलवारा की कार्यकुशलता की भी सराहना करते बताया कि वर्ष 1965 व 1971 के युद्धों में भी इस हवाई अड्डे व सेनाओं ने योगदान डाला। इस अवसर पर सम्मानित की गई दोनों यूनिटों के बारे एक किताब भी रिलीज़ की गई। आज राष्ट्रपति से 51 सुकैड्रन की ओर से प्रैज़ीडैंट स्टैंडज़र् अवार्ड की प्राप्ति ग्रुप कैप्टन श्री सतीश एस. पवार व प्रैज़ीडैंट कल्ज़र् अवार्ड की प्राप्ति 230 सिगनल यूनिट के ग्रुप कैप्टन एस.के. त्रिपाठी ने की। आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का एयर फोर्स स्टेशन हलवारा पहुंचने पर पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर, पंजाब सरकार के कैबिनट मंत्री तृप्त रजिंद्र सिंह बाजवा, वायुसेना के मुखी एयर चीफ मार्शल कैप्टन हरी कुमार, विधायक रायकोट स. जगतार सिंह, डवीज़नल कमिश्नर वी.के. मीना, आई.जी. अर्पित शुकला, डीआईजी लुधियाना रेंज़ जीएस संधू, डिप्टी कमिशनर प्रदीप कुमार अग्रवाल ने स्वागत किया।