ट्रंप द्वारा लगाए गए ट्रेड बार का चीन द्वारा करारा जवाब

नई दिल्ली, 23 मार्च - अमेरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मार्च महीने की शुरुआत में दरामद समान पर टैक्स लगाकर जिस ट्रेड बार की घोषणा की थी, आखिरकार वह शुरू हो गया है। ट्रंप के स्टील और एलुमिनियम 'पर टैक्स लगाने के बाद चीन ने भी इसका करारा जवाब दिया है। चीन ने कहा है कि वह ट्रंप के इस फ़ैसले से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि यूएस सरकार ने चीन से अमेरीका पहुंचने वाले समान 'पर टैक्स ड्यूटी हटाने का फ़ैसला नहीं लिया तो वह बदले की कार्यवाही करेंगे और अपने देश में आने वाले अमेरीकी समान पर भारी टैक्स लगाना शुरू करेगा।