सरकार राज्य में नशा, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी खत्म करने के लिए वचनबद्ध : मनप्रीत बादल

फिरोज़पुर, 23 मार्च (राजन अरोड़ा, कुलबीर सिंह सोढी, चरनप्रीत सिंह): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राष्ट्रीय शहीदों के सपनों को पूरा करने, राज्य की एकता अखंडता को बनाए रखने और राज्य से नशा, अनपढ़ता, भ्रष्टाचार और बेरोज़गार आदि के खात्में के लिए पिछले एक साल से बड़े यत्न किए जा रहे हैं और सरकार को इन कामों में लोगों के सहयोग से बड़ी सफलता हासिल हो रही हैं। यह खुलासा पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने शहीदी स्मारक हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, शहीद राजगुरु, शहीद सुखदेव, राज्य माता विद्यावती और बी.के दत्त की समाधियों पर पंजाब सरकार द्वारा श्रद्धां के फूल अर्पित करने के पश्चात् शहीदों को समर्पित राज्य स्तरीय शहीदी दिवस को युवा सशक्तिकरण दिवस मनाने के अवसर पर विशाल जलसे को संबोधन करते हुए किया। इस अवसर पर फिरोज़पुर शहरी से विधायक परमिन्दर सिंह पिंकी, श्रीमती सतिकार कौर गहरी विधायक फिरोज़पुर देहाती और कुलबीर सिंह ज़ीरा विधायक विशेष तौर पर उपस्थित थे। अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा कि वह कौम इतिहास में हाशीए पर चलीं जातीं हैं जो अपने शहीदों और विरासत को भूल जाती हैं। उन्होंनें कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के योग्य नेतृत्व में जहां शहीदों की समृति चिन्हों पर रख-रखाव और तरक्की के लिए काम किया जा रहा है वहीं शहीदों की तरफ से बेरोज़गारी, अनपढ़ता, भ्रष्टाचार और नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए देखे गए सपनों को साकार करने के लिए काम किया जा रहा है। राज्य से बेरोजगारी दूर करने के लिए नौजवानों को जहां नौकरियां और स्व-रोज़गार मुहैया करवाया जा रहा है वहीं राज्य में भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए बड़े कदम उठाये गये हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पंजाब के नौजवानों को दीमक की तरह खा रहे नशे को जड़ से खत्म करने के लिए जहां नशा तस्करों की सप्लाई लाईन तोड़ी गई हैं, वहीं पंजाब सरकार की तरफ से आज के शहीदी दिवस को युवा सशक्तिकरण के तौर पर राज्य के नौजवानों को समर्पित किया गया हैं, जिसके अंतर्गत गांव, मुहल्ला, सब डिविज़न और ज़िला स्तर पर डैपो (नशा विरोधी समिति) बनाई गई हैं, जो निचले स्तर पर पुलिस और सिविल प्रशासन को सहयोग देंगी और नौजवानों को मुख्यधारा में लाकर उनके लिए रोज़गार के मौके तलाशने में सरकार और प्रशासन की मदद करेंगी। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने आगे कहा कि कल पंजाब विधान सभा में पेश किये जाने वाला बजट पूरी तरह पंजाब और इसके वासियों के हित में होगा और यह बजट सीमावर्ती क्षेत्र, किसानों, मज़दूरों, गरीबों, व्यापारी, कर्मचारियों सहित राज्य के हर वर्ग के लिए लाभप्रद और दूरगामी साबित होगा।