जलियांवाला बाग स्मारक के लिए बजट में 10 करोड़ जारी

अमृतसर, 24 मार्च (सुरिन्द्र कोछड़): राष्ट्रीय व विरासती स्मारक की हैसियत रखने वाले अमृतसर के जलियांवाला बाग स्मारक के रखरखाव हेतु बजट 2018 में 10 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। यह राशि जलियांवाला बाग घटनाक्रम के शताब्दी समारोह को लेकर जारी की गई है या स्मारक के सौन्दर्यीकरण के लिए इस बारे बजट में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है जिससे इसको लेकर एक बड़ा भ्रम बन रहा है क्योंकि इससे पहले केन्द्र सरकार शताब्दी समारोह व बाग के सौन्दर्यीकरण के लिए 100 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी कर चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बजट से पहले भी वर्ष 2007-2008 से लगातार अब तक केन्द्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा बाग व मध्य स्मारकों के रखरखाव के लिए हर वर्ष 50 लाख की राशि जारी करने की घोषणा की जाती रही है। इसी को लेकर राज्यसभा सदस्य इंजीनियर श्वेत मलिक जलियांवाला बाग में पिछली यू.पी.ए. सरकार द्वारा शुरू करवाए प्रोजैक्टों को लेकर स्मारक ट्रस्ट के कांग्रेसी ट्रस्टियों पर घपलेबाज़ी का आरोप लगाते हुए केन्द्र सरकार से इस मामले की जांच की मांग भी कर चुके हैं जबकि जलियांवाला बाग नैशनल मैमोरियल ट्रस्ट के सचिव एस.के. मुखर्जी उक्त आरोपों का खंडन करते कहते रहे हैं कि केन्द्र सरकार द्वारा हर वर्ष 50 लाख की राशि जारी करने की घोषणा किए जाने के बावजूद मंत्रालय द्वारा अभी तक बाग के लिए एक रुपया भी जारी नहीं किया गया है।