किरदारों को असली रूप देने हेतु कलाकारों के लिए बोझ बन जाती हैं पोशाकें

पिछले दिनों एक सुबह अचानक सोशल मीडिया में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब होने की खबर फ्लैश हुई और देखते ही देखते बॉलीवुड सहित पूरे देश की सांसें अटक गईं। हर किसी को उनकी बीमारी की चिंता होने लगी। हर कोई उनके स्वस्थ होने की कामना करने लगा। साथ ही हर कोई यह भी अपने-अपने स्तर से पता लगा रहा था कि आखिरकार अमित जी को अचानक हुआ क्या? शायद बच्चन परिवार को भी लोगों की इस जिज्ञासा का भान था, तभी मिसेज बच्चन यानी जया बच्चन ने मीडिया को बताया कि अमित जी की अब तबियत ठीक है। दरअसल भारी भरकम ‘कास्टयूम’ से उनको थकान और एलर्जी की समस्या हो गई थी। इस बात को सुनकर बहुत से लोगों को पहली नजर में यह अनुमान लगाना ही मुश्किल हो रहा था कि कोई कास्ट्यूम यानी पोशाक आखिर किसी को कैसे बीमार बना सकती है? लेकिन यह बात सच है और यह कोई अकेला सच नहीं है। दुनिया में अलग-अलग समय में तमाम अभिनेता कास्ट्यूम यानी अभिनय करने के लिए पहनी गई विशेष वेशभूषा से बीमार होते रहे हैं। कई बार वेशभूषा से वह तनाव में भी भर जाते रहे हैं। जिस कारण डिप्रेशन का भी शिकार होते रहे हैं। कहा जाता है पृथ्वी राज कपूर ने मुगल-ए-आज़म जब अकबर की भूमिका निभायी थी तो कई महीनों तक भारी भरकम और आभूषणों से लदी पोशाक पहनने के कारण उन्हें कंधे, गले और पीठ में स्पोंडेलाइटिस की समस्या हो गई थी। साथ ही लंबे समय तक मानसिक रूप से अकबर को जीने के कारण उन्हें बाद में काफी दिनों तक अपने वास्तविक जीवन से तालमेल बिठाने में भी मुश्किल हुई थी। फिल्मों में सितारों को कई बार किरदार को वास्तविक टच देने के लिए वास्तविक पोशाकें पहननी पड़ती हैं। जो बहुत महंगी होती हैं, तो कई बार जब इन पोशाकों को किराये में हासिल किया जाता है तो उनमें धूल, धुआं और दशकों के मेल के कारण वह सेहत को बहुत नुक्सान पहुंचाती हैं। इन दिनों अमिताभ जोधपुर में जिस फिल्म ‘ठग्स ऑफ  हिंदोस्तान’ की शूटिंग कर रहे हैं, उसमें वह एक पुराने ठग की पोशाक पहने है जो इतनी भारी है कि उसका वजन 12 से 16 किलो के बीच में है। इस कास्ट्यूम में अमिताभ पिचके गालों के साथ आंखों में गोल चश्मा लगाए हुए हैं। वह दिखने में बहुत कमजोर लग रहे हैं। चेहरा झुर्रियों से भरा है। यह उनकी फिल्म ‘ठग्स ऑफ  हिंदोस्तान’ की विशेष पोशाक है जिनसे उन्हें अब तक से बिल्कुल अलग लुक मिला है- एकदम देसी और देहाती। फिल्म में अमिताभ शायद किसी समुद्री डाकू की भूमिका निभा रहे हैं। वास्तव में उनकी आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ  हिंदोस्तान’ 1839 के उपन्यास ‘कॉन्फेशन्स ऑफ , ठग’ पर आधारित है। यह उपन्यास, आमिर अली नाम के ठग के कारनामों पर आधारित है। अमिताभ इस फिल्म में इस्माइल का किरदार निभा रहे हैं। लेकिन एक अकेले अमिताभ को ही ऐसी अनोखी ड्रेस नहीं पहननी पड़ी है। लगभग हर सितारे ने अपनी किसी न किसी फिल्म में कभी ऐसी ही विशेष ड्रेस पहनकर पर्दे में नमूदार हुआ है। ‘कृष 3’ में कंगना ने लेटेक्स की बनी कास्ट्यूम पहनी थी जिसकी कीमत 10 लाख रुपए थी। ‘बाजीराव मस्तानी’ में दीपिका की एक ड्रेस और ज्वेलरी के लिए संजय लीला भंसाली ने 48 लाख रुपए खर्च किये थे। ‘जोधा अकबर’ में रितिक रोशन की सबसे सस्ती ड्रेस की कीमत भी 2 लाख रुपए थी। ‘कमबख्त इश्क’ में करीना कपूर की ब्लैक ड्रेस 8 लाख रुपए की थी। इसी तरह माधुरी दीक्षित ने ‘देवदास’ में 15 लाख रुपए की ड्रेस पहनी थी। ‘रोबोट’ फिल्म में रजनीकांत की हर कास्टयूम की कीमत 3 करोड़ थी। ‘वीर’ में सलमान की हर ड्रेस की कीमत 20 लाख रुपए थी। ‘सिंह इज ब्ंिलग’ में अक्षय कुमार ने 65 लाख रुपए की पगड़ी पहनी थी। ‘रा-वन’ में शाहरुख खान ने 4.5 करोड़ रुपए की कास्ट्यूम पहनी थी। जबकि फिल्म ‘तेवर’ में सोनाक्षी सिन्हा ने 75 लाख का लहंगा पहना था। इन महंगी पोशाकों के क्रम में ही अमिताभ को नया लुक देने के लिए ‘ठग्स ऑफ  हिंदोस्तान’ में नयी पोशाक बनवायी गई है। यह बात अमिताभ अपने फैन्स को पहले ही बता चुके हैं। 
इसी पोशाक से अमिताभ बीमार हो गये थे, पर अब उनकी तबीयत सही है। कहा जा रहा है कि रात भर शूटिंग के दौरान भारी भरकम कपड़े पहनने की वजह से अगली सुबह उनकी तबीयत बिगड़ी थी। अमिताभ ने इस बारे में अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया था। जिसमें यही बात लिखी गई थी कि पोशाक का बोझ ढोने से वो थकान महसूस कर रहे हैं। 
फ्यूचर मीडिया नेटवर्क