श्री हेमकुंट साहिब धाम के कपाट 25 मई को खुलेंगे

ऋषिकेश/ढालवाला, 24 मार्च (दीपक नारंग): विश्व प्रसिद्ध श्री हेमकुंट साहिब धाम के कपाट संगतों के लिए 25 मई को विधि विधान से खुलेंगे। श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट ने यात्रा के प्रथम पड़ाव ऋषिकेश से हेमकुंट धाम तक के बीच की दूरी में स्थित सभी गुरुद्वारों में यात्रियों की सुविधाओं के लिए व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली हैं। ट्रस्ट का दावा है कि यात्रियों को असुविधा नहीं होने दी जाएगी। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि संगतों के दर्शनार्थ पवित्र श्री हेमकुंट साहिब धाम के कपाट विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 25 मई को खुलेंगे। यात्रा में संगतों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए ट्रस्ट पिछले 4 महीने से व्यवस्थाएं जुटाने में लगा है।  वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि इस बार चारों धामों के साथ श्री हेमकुंट साहिब धाम की यात्रा भी ऐतिहासिक होगी। सरकार ने सभी धामों में यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्ण व्यवस्था की है।