ढडरियां वालों द्वारा चोहला साहिब में होने वाले दीवान रद्द

तरनतारन/चोहला साहिब, 25 मार्च (अ.स.): भाई रणजीत सिंह ढडरियां वालों ने चोहला साहिब में 25 से 27 मार्च को रात के समय लगाए जाने वाले दीवान को रद्द करने का ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर डाली वीडियो में उन्होंने स्पष्ट कहा है कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार गुरबचन सिंह द्वारा कौम में शांति बनाए रखने की अपील पर दीवान मुलतवी किया है, परन्तु यदि विचारों का टकराव का मामला है तो हमारे विरोधी संगत में बा-दलील अपनी बात रखें, न कि टकराव के लिए सीधे हों। उन्होंने कहा कि वह अपना निजी नुक्सान करवा सकते हैं, परन्तु कौम के नाम पर खून-खराबा या टकराव बर्दाश्त नहीं कर सकते। कुछ लोग कौम के बड़े पैरोकार होने का ढोंग रच कर सिख कौम का नुक्सान करना चाहते हैं। इसको कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कौम को अब बाहरवालों से अधिक अपनों से खतरा है, जो कि सिख कौम के बाणे में कौम का नुक्सान करने पर तुले हुए हैं। रद्द हुए दीवान संबंधी तरनतारन में प्रैस कान्फ्रैंस दौरान बोलते हुए प्रमेश्वर द्वार गुरमति प्रचार सेवा दल चोहला साहिब के प्रमुख सेवादार भाई राम सिंह ने कहा कि दीवान रद्द करवाने के लिए दमदमी टकसाल के प्रमुख भाई हरनाम सिंह धुम्मा ने सारी साज़िश रची और आप पीछे रह कर भाई मोहकम सिंह, संत बलजीत सिंह दादूवाल, बलवंत सिंह गोपाला, सुखदेव सिंह नागोके, जत्थे. अमरीक सिंह अजनाला, सतनाम सिंह मनावा, कर्म सिंह भोईयां, गुरलाल सिंह कथावाचक, सुखप्रीत सिंह ढाडी सभरा आदि को आगे लगा कर समागम रद्द करवाने के लिए तरनतारन ज़िला प्रशासन को मांग पत्र दिलाए।