आलू में तेज़ी का रूख

नई दिल्ली,  26 मार्च (एजैंसी) :  ग्राहकी निकलने तथा आवक कमजोर होने से आजादपुर मंडी में आलू में तेजी का रूख जारी रहा। जबकि मांग कमजोर होने से लहसुन में 100 रुपए प्रति 40 किलो की गिरावट रही।  उत्पादक क्षेत्रों से आवक कमजोर होने तथा मांग बढ़ने से आलू के भाव 25 रुपए बढ़कर पंजाब के भाव 375/450 रुपए तथा यूपी के भाव 450/550 रुपए प्रति 50 किलो हो गये। मंडी में आलू की आवक 120 गाड़ी के लगभग की रही। ग्राहकी कमजोर होने से लहसुन के भाव 100 रुपए घटकर 400/800 रुपए प्रति 40 किलो रह गये। सप्लाई बढ़ने तथा मांग कमजोर होने से प्याज के भाव 300/500 रुपए प्रति 40 किलो पर सुस्त रहे। नींबू भी ऊंचे भाव पर मांग कमजोर होने से 500/ 1000 रुपए घटकर 7000/8000 रुपए प्रति क्ंिवटल रह गये। फलों में भी उठाव कमजोर होने से अंगूर के भाव 50 रुपए घटकर 650/850 रुपए प्रति 10 किलो तथा अनार के भाव 100 रुपए घटकर 400/900 रुपए प्रति 10 किलो रह गये। केला भी मांग कमजोर होने से 200 रुपए घटकर 1450/1600 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गये। जबकि विदेशी फलों में सीमित बिकवाली के कारण यूएसए सेब के भाव 2700/2900 रुपए प्रति 20 किलो पर मजबूत रहे। ग्राहकी निकलने से थाईलैंड के अमरूद के भाव 10 रुपए 220/250 रुपए प्रति किलो हो गये। सीमित बिकवाली के कारण अन्य फलों में स्थिरता रही।