उत्तर कोरियाई तानाशाह किम ने किया चीन का सीक्रेट दौरा 

नई दिल्ली, 27 मार्च - उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन ने गोपनीय रूप से चीन की यात्रा की है। किम जोंग उन की ओर से साल 2011 में सत्ता संभालने के बाद यह पहली विदेश यात्रा थी। किम के इस दौरे की जानकारी रखने वाले तीन स्रोतों का हवाला देते हुए एक समाचार एजेंसी ने बताया कि उत्तरी कोरियाई नेता रविवार और सोमवार को चीन की राजधानी में थे। इसके पहले जापानी मीडिया में यह खबर आई थी, कि दोनों देशों के बीच संबंधों की चर्चा के लिए रविवार को चीन में एक उच्च श्रेणी की उत्तर कोरियाई 'विशेष ट्रेन' पहुंची थी। हालांकि चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उन्हें इस यात्रा की जानकारी नहीं है।