शेयर बाज़ारों में मिला-जुला कारोबार, सेंसेक्स 106 अंक ऊपर



मुंबई, 27 मार्च (एजेंसी): देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला कारोबार देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 107.98 अंकों की तेजी के साथ 33,174.39 पर और निफ्टी 3.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,184.15 पर सपाट बंद हुआ।  बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 106.57 अंकों की तेजी के साथ 33,172.98 पर खुला और 107.98 अंकों या 0.33 फीसदी तेजी के साथ 33,174.39 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,371.04 के ऊपरी और 33,077.13 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (3.04 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.56 फीसदी), टाटा स्टील (1.30 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.16 फीसदी) और टीसीएस (1.02 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - भारती एयरटेल (2.42 फीसदी), बजाज-ऑटो (1.27 फीसदी), एचडीएफडी (0.58 फीसदी), विप्रो (0.49 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.44 फीसदी)। बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 167.60 अंकों की तेजी के साथ 16,048.33 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 229.56 अंकों की तेजी के साथ 17,152.93 पर बंद हुआ।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 3.85 अंकों की तेजी के साथ 10,188.00 पर खुला और 3.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,184.15 पर सपाट बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,207.90 के ऊपरी और 10,139.65 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (1.68 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.38 फीसदी), तेल और गैस (1.06 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.93 फीसदी) और बैंकिंग (0.93 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।