सीबीएसई पेपर लीक मामले में केस दर्ज, जांच के लिए एसआईटी गठित  

नई दिल्ली, 28 मार्च - सीबीएसई बोर्ड के दो पेपरों के लीक होने के मामले की जांच शुरू हो गई। सीबीएसई के रिजिनल डायरेक्टर ने इस मामले में क्राइम ब्रांच में केस दर्ज कराया है। जिसके बाद इसकी जांच के लिए एक स्पेशल एसआईटी टीम का गठन किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सीबीएसएई के 10वीं और 12वीं के पेपर लीक होने के मामले में दो शिकायत दर्ज की हैं। क्राइम ब्रांच ने पेपर लीक के जांच के लिए जो एसआईटी गठित की है, उसका नेतृत्व ज्वाइंट कमिश्नर करेंगे।