शताब्दी एक्सप्रैस को बंद कर सकता है रेलवे!जल्द ट्रैक पर दौड़ेगी नई ट्रेन

नई दिल्ली, 28 मार्च (एजेंसी): रेलवे की तरफ  से जल्द हाई स्पीड प्रीमियम ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस को रिप्लेस किया जा सकता है। इसकी जगह रेलवे की तरफ  से सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘ट्रेन 18’ चलाई जाएगी। रेलवे की तरफ से जल्द इंटरसिटी ट्रेन को लॉन्च किया जाएगा। ‘ट्रेन 18’ नाम से आने वाली नई रेलगाड़ी की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा की होगी और इसमें वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। ‘ट्रेन 18’ प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया प्रोजैक्ट के तहत तैयार की गई है। इसे चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) ने तैयार किया है।
आधी कीमत में तैयार हुई ‘ट्रेन 18’ आईसीएफ के अनुसार यह ट्रेन दूसरे देशों में तैयार होने वाली ट्रेन से आधी कीमत में तैयार की गई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पहली ‘ट्रेन 18’ में 16 चेयर कार कोच होंगे। ये एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव दोनों तरह के कोच होंगे। एग्जीक्यूटिव चेयर क्लास में 56 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी और नॉन-एग्जीक्यूटिव में 78 सीट होंगी। ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित होगी। ट्रेन में वाई-फाई की भी सुविधा होगी।