जूनियर नैशनल जूडो चैम्पियनशिप जालन्धर में आज से

जालन्धर, 28 मार्च (जतिन्द्र साबी): जूडो फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पंजाब एसोसिएशन के सहयोग से जूनियर नैशनल जूडो चैम्पियनशिप लड़के तथा लड़कियों के वर्ग में 28 से 31 मार्च तक पीएपी स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स जालन्धर कैंट में करवाई जा रही है। यह जानकारी पंजाब जूडो एसोसिएशन के महासचिव देव सिंह धारीवाल ने देते हुए बताया कि भारतीय जूडो फैडरेशन के प्रधान सांसद प्रताप सिंह बाजवा की देखरेख में करवाई जा रही है इस चैम्पियनशिप की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा इस चैम्पियनशिप में 25 राज्यों से 850 के करीब खिलाड़ी तथा 250 के करीब खेल अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। इस चैम्पियनशिप का उद्घाटन 29 मार्च को सुबह 10 बजे पंजाब के कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी करेंगे। इस चैम्पियनशिप का टूर्नामैंट डायरैक्टर सुरिन्द्र कुमार राष्ट्रीय जूडो रैफरी व पंजाब जूडो एसोसिएशन के तकनीकी डायरैक्टर को बनाया गया है। पंजाब जूडो एसोसिएशन के प्रैस सचिव अमरजीत शास्त्री तथा चेयरमैन सलैक्शन कमेटी परमजीत सिंह टक्कर ने पंजाब जूडो टीम का ऐलान करते हुए बताया कि लड़कियों की कैडेट टीम के 40 किलो भार वर्ग में अल्का, हरप्रीत सिंह 44 किलो, जगबीर कौर 48, सुहपणप्रीत कौर 52 किलो, सिमरन कौर 57 व गिन्नी 63 किलो, राजविन्द्र कौर 70 किलो तथा अंजलि शर्मा 70 किलो के बीच चुनाव किया गया है तथा टीम का कोच नवदीप सिंह खैहरा को नियुक्त किया है। लड़कियों की जूनियर टीम में अमनदीप  44 किलो, प्रियंका 48, मनप्रीत कौर 52 किलो, हरमनप्रीत कौर 57 किलो, बलबीन कौर 63 किलो, सिमरनजीत कौर 70 किलो तथा सिमरप्रीत जूनियर-78 किलो, सिमरनप्रीत+78 का पंजाब टीम का चुनाव किया गया है। इस टीम की कोच मीनाक्षी को नियुक्त किया है। जूनियर कैडेट लड़के वर्ग की टीम में राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल किए गए हैं तथा 50 किलो भार वर्ग में शिवम, रोहित 55 किलो, साहिल 60 किलो, महक प्रीत 66 किलो, मनप्रीत 73 किलो, हर्ष प्रीत सिंह 81 किलो, अमनप्रीत 90 किलो तथा परमजीत सिंह +90 किलो का चुनाव किया गया है तथा इस टीम का कोच गुलशन कुमार बठिंडा तथा मैनेजर राकेश कुमार जालन्धर को बनाया गया है। जूनियर पंजाब जूडो टीम के 55 किलो भार वर्ग में शिवा, 60 किलो में जतिन कुमार, 66 किलो में गुरजंट सिंह, 81 किलो में हर्षदीप सिंह, 90 किलो में शिवम सलवान, -100 किलो में जोबनदीप, +100 भार वर्ग में गुरप्रीत सिंह का चुनाव किया गया है तथा इस टीम का कोच रवि कुमार गुरदासपुर तथा मैनेजर जसविन्द्र सिंह बठिंडा को बनाया गया है।