सीबीएसई पेपर लीकः शिक्षा मंत्री बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

नई दिल्ली, 29 मार्च - सीबीएसई की 10वीं गणित और 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा का पेपर लीक होने से देश के लाखों छात्रों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। परीक्षा रद्द होने की जानकारी के बाद छात्रों की नींद उड़ी हुई है और उससे नाराज छात्र व उनके परिजन दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने लगे हैं। उनकी मांग है कि या तो सभी विषयों की फिर से परीक्षा हो या फिर हो ही नहीं। वहीं दूसरी तरफ पूरे मामले को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि पेपर लीक के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।