बच्चों पर नेगेटिव किरदारों का पड़ता है असर   

टेलीविजन का अलग-अलग लोगों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है। लेकिन उन बच्चों को जो अपने माता-पिता को असली जिंदगी से बिल्कुल अलग भूमिका निभाते हुए देखते हैं, उन पर बिल्कुल अलग प्रभाव होता है। हम बात कर रहे हैं शो ‘निमकी मुखिया’ में अनारो देवी का नकारात्मक किरदार निभा रहीं गरिमा विक्रांत सिंह की। वे शो में अपनी भूमिका से काफी लोकप्रिय हो गई हैं। उनकी 8 साल की एक बेटी है जो टेलीविजन पर उनका शो देखती है और उनकी भूमिका को नापसंद करती है। वह शो में जो कुछ भी देखती है उनको असली मानती है। उसके मुताबिक शो में जो कुछ भी हो रहा है वह हकीकत है और अपनी माँ को बुरी औरत का किरदार निभाते हुए देखकर दुखी हो जाती है। जो दूसरों का बुरा सोचती है और षड्यंत्र रचती है। जब भी गरिमा घर जाती हैं उनकी बेटी उन्हें बुरी महिला बनने से मना करती है। गरिमा कहती हैं, ‘जब उसने उस एपिसोड को देखा जिसमें मैं खुद को जलाने की कोशिश करती हूँ उसने सोचा कि मैं खुद को असली में जला रही हूँ और उसने मुझसे पूछा कि मैं ऐसा क्यों कर रही हूँ। मुझे उसे समझाना पड़ा कि ये एक शो है और मैं अभिनय कर रही हूँ। मैं आमतौर पर उसे मेरा शो को देखने से रोकती हूँ ताकि उस पर कोई असर न पड़े’।