पिस्तौल की नोक पर 4.72 लाख व दस हज़ार डालर लूटे

खरड़, 30 मार्च (सुमित शर्मा) : खरड़-मोहाली हाईवे पर स्थित पुरानी सन्नी एन्कलेव के  गेट के साथ पड़ती एक वैस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर की एजेंसी में दिन दिहाड़े 4 नकाबपोश लुटेरे एक सनसनीखेज घटना को अंजाम देते हुए पिस्तौल की नोक पर दुकान मालिक से 4 लाख 72 हज़ार रुपए व 10 हज़ार डालर छीनकर फरार हो गए। यह घटना बाद दोपहर 3.40 बजे पर सन्नी एनक्लेव में पड़ती एजी प्रापर्टीज़ और वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर की दुकान में घटित हुई। इस वारदात सबंधी दुकान के मालिक अमित सैनी ने पत्रकाराें को जानकारी देते हुए बताया कि आज बाद दोपहर वह अपने भाई सुमित सैनी को दुकान पर बिठाकर लंच करने के लिए घर गया था, तभी लगभग 3.40 बजे एक व्यक्ति उनकी दुकान में आया और उसके भाई से डालर का मूल्य पूछने लगा। उसका भाई अभी उसे डालर का मूल्य बता ही रहा था कि अचानक बाहर से उस नौजवान के तीन साथी आ गए, जिनमें से एक ने अपने मुंह पर रूमाल बांध रखा था और दूसराें ने अपना मुंह हैलमेट से ढक रखा था, तीनाें के पास ही पिस्तौल दी। उनमें से एक ने उसके भाई की कनपटी पर पिस्तौल रख उसे एक साईड कर दिया और दुकान में पड़े 4 लाख 72 हज़ार रुपए नगद व 10 हज़ार डालर छीनकर फरार हो गए। लुटेरे जाते-जाते दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर व उसके भाई का मोबाइल भी साथ ले गए और उसके भाई को अंदर बंद कर दुकान का शटर बाहर से लगा गए। अमित सैनी अनुसार जब 4 बजे के करीब वह अपनी दुकान पर आया तो उसने देखा की दुकान का शटर बाहर से बंद था, तभी उसने अपने भाई को फोन लगाया, लेकिन वह उसने नहीं उठाया। उसके बाद उसने दुकान के नंबर पर फोन किया तो उसके भाई ने बताया कि वह दुकान के अंदर बंद है और उसके साथ यह घटना घटित हुई है। उसने दुकान का शटर खुलवाया और अपने भाई को बाहर निकाला तथा इस सबंधी पूरी जानकारी पुलिस को दी। जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली, खरड़ सिटी थाने के एसएचओ इंस्पैक्टर सतनाम सिंह एवं पुलिस चौंकी सन्नी एनक्लेव के इन्चाज़र् अवतार सिंह ने मौके पर पहुंचे और आगामीं जांच शुरू की। पुलिस द्वारा साथ की दुकानाें पर लगे सीसीटीवी कैमराें की फुटेज आदि भी खंगाली गई। इस दौरान इस घटना के शिकार सुमित सैनी ने बताया कि दुकान में उक्त नगदी उनके पास ग्राहक डालर लेने के लिए रख गए थे जो कि लुटेरे चोरी करके ले गए हैं और इस तरह उनका लाखाें का नुकसान हो गया है। इस दौरान वहां मौजूद लोगाें का कहना था कि यह लोग मोटर साइकलाें पर फरार हुए थे। बाद में सुमित सैनी का फोन दुकान के  बाहर ही पड़ा मिला।  लुटेरे अपने साथ यह मोबाइल फोन इस लिए न लेकर गए हों ताकि उनकी लोकेशन की जानकारी प्राप्त न हो सके। खरड़ थाने के एसएचओ इंस्पैक्टर सतनाम सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा यहां के दुकानदाराें के ब्यान एकत्र कर लिए गए हैं और इस केस संबंधी बारीकी से जांच की जाएगी एवं जल्द ही उक्त लुटेराें को काबू कर लिया जाएगा।