मुख्य जंगली जीव वार्डन ने ब्यास दरिया का किया निरीक्षण

हरिके पत्तन, 30 मार्च (रितू कुन्द्रा) : राजस्थान नहर की रिपेयर को लेकर पौंग डैम से ब्यास दरिया में कम किए गए पानी ने जंगली जीव व वण विभाग को चिंता में डाल दिया है। लगातार कम हो रहे पानी कारन घडियाल व डाल्फिन को खतरा बन गिया है। इसी खतरे को देखते हुए जंगली जीव व वण विभाग लगातार स्थिती पर नजर रख रहा है। यहां विभाग व डब्लयू.डब्लयू. एफ की टीम दिन रात गगडेवाल, ब्यास क्षेत्र में नजर रख रही है वहीं विभाग के मुख्य जंगली जीव वार्डन कुलदीप कुमार ने भी ब्यास दरिया का निरीक्षण किया और मोटरबोट द्वारा स्थिती का निरीक्षण किया। मुख्य जंगली जीव वार्डन कुलदीप कुमार ने बताया कि ब्यास दरिया में जल स्तर पांच फीट तक कम हो गया है और जो घडियालों लिए खतरे का कारन है और गत 2 दिनों से जल स्तर के बाद घडियाल उपर पानी की तरफ जा रहे है और गगड़ेवाल क्षेज्ञ यहां कि 47 घडियाल छोडे गए है और गत दिन उस पर पांच किलोमीटर उपर ब्यास पुल के अप स्ट्रीम की तरफ बने आईलैंड पर घडियाल देखे गए है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा इस संबंधी पूरी निगरानी की जा रही है और पंजाब सरकार, इरीग्रेशन विभाग व बी.बी.एम के साथ जल स्तर बढाने लिए लगातार सम्पर्क किया जा रहा है। इस मौके डी.एफ.ओ चरनजीत सिंह सिधू, मैडम गीतांजिल कंवर भी उपस्थित थे।