आईसीआईसीआई की सीईओ चंदा कोचर के पति के खिलाफ सीबीआई करेगी प्राथमिक जांच

नई दिल्ली, 31 मार्च - सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के खिलाफ कथित आर्थिक धोखाधड़ी मामले में प्राथमिक जांच (पीई) का मामला दर्ज किया है। दीपक कोचर पर आरोप है कि उन्होंने वीडियोकॉन समूह के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को आईसीआईसीआई बैंक से नियमों की अनदेखी करके लोन दिया गया था और उसके एवज में धूत ने दीपक कोचर की कंपनी में कई करोड़ों का निवेश किया था। सीबीआई प्राथमिक जाँच के दौरान वेणुगोपाल धूत, दीपक कोचर और आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है।