इराक में मारे गए 39 भारतीयों के शव उनके परिजनों तक पहुंचाएगी सरकार - वीके सिंह

नई दिल्ली, 31 मार्च - इराक के मोसुल शहर में इस्लामिक स्टेट के हाथों मारे गये 39 भारतीयों के शव लेने इराक गये भारत के विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने आज मीडिया से कहा कि बगदाद के राजदूत की इजाजत मिलते ही वो सी-17 विमान से सभी भारतीयों के शव भारत लेकर आएंगे। जनरल वीके सिंह ने कहा कि मृतकों के परजिनों को शवों लेने के लिए हवाई-अड्डे नहीं आना होगा। केंद्र सरकार मृतकों के शवों को उनके परिजनों के घरों तक पहुंचाएगी। बता दें कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने साल 2015 में इराक में काम करने वाले 40 भारतीयों को बंधक बना लिया था। भारतीय बंधको में से एक जान बचाकर भागने में सफल रहा, बाकि 39 की आतंकवादियों ने हत्या कर दी।