सीबीएसई पेपर लीक मामला : निजी कोचिंग संस्थान के संचालक समेत 12 गिरफ्तार

रांची,31 मार्च - सीबीएसई परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में झारखंड के जिले चतरा की पुलिस ने निजी कोचिंग संचालक और दो शिक्षकों समेत नौ छात्रों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नाबालिग छात्रों को जहां पुलिस ने बाल सुधार गृह हजारीबाग और कोचिंग संचालक दो शिक्षकों को जेल भेज दिया है। इस दौरान प्रेस वार्ता में एसपी अखिलेश बी वारियर ने बताया कि शहर के कॉलेज रोड में संचालित स्टडी विजन नामक कोचिंग संस्थान के निदेशक सतीश पांडेय व पंकज सिंह द्वारा छात्रों से मोटी रकम वसूल कर परीक्षा से पूर्व प्रश्नपत्र उनके व्हाट्सएप पर उपलब्ध करवाया गया था।