सी.बी.एस.ई. के बाद अब एफसीआई का पेपर लीक

भोपाल, 1 अप्रैल (इंट) : अभी सीबीएसई के 12वीं और 10वीं कक्षा के पेपर लीक होने का मामला शांत भी नहीं हो पाया है कि एक और पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। इस बार भारतीय खाद्य निगम यानी एफसीआई का पेपर लीक होने के समाचार मिले हैं। हालांकि मध्य प्रदेश एसटीएफ ने इस मामले में फौरन कार्रवाई करते हुए दो एजेंट सहित 50 लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। टास्क फोर्स ने इन लोगों के पास से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं भी ज़ब्त की हैं। जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश की स्पैशल टास्क फोर्स को एफसीआई में भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जानकारी के आधार पर जाल बिछाकर पेपर लीक करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। एफसीआई में कुछ रिक्त पदों के लिए भर्ती निकली थीं। इन भर्तियां का पेपर लीक हो गया था। एफसीआई ने 217 पोस्टों के लिए आवेदन मांगे थे। चौकीदार से लेकर अधिकारियों की पोस्टों पर एक लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। परीक्षा के लिए 132 केन्द्र बनाए गए थे। एसटीएफ ने पेपर शुरू होने से 90 मिनट पहले सुबह 9.30 बजे इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एफसीआई को इस बारे में सूचित किया था।