ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री राहिल अंसारी से बातचीत

हमारे लिए 2018 का साल ‘ऑडी प्रोग्रैशन’ का साल है और प्रोडक्ट लाइन-अप के मामले में भी ऐसा ही है, इसका मतलब है कि हम इस वर्ष भी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सब कुछ शामिल करेंगे। 2018 की शुरुआत हमने दूसरी पीढ़ी की ऑडी क्यू5 से की और इसके साथ ही बाकी के साल का रूख तैयार हो गया। ऑडी क्यू रेंज का विस्तार हमने ऑडी क्यू7 और ऑडी क्यू3 के पैट्रोल वेरियेंट पेश करने के साथ शुरू किया था और सही वक्त आने पर हम इस रेंज के और अधिक मॉडल एवं वेरियेंट प्रस्तुत कर सकते हैं। हमारे जो ग्राहक उन्नत पावरट्रेन्स के साथ-साथ टैक्नालोजी व फीचर्स के कद्रदान हैं उनके लिए हम तकनीकी तौर पर उन्नत उत्पाद जैसे नहीं ऑडी ए8 भी इसी वर्ष पेश करेंगे। मेरा दृढ़ विश्वास है कि एक कामयाब साल के लिए हमारे पास सभी चीजें मौजूद हैं। हमारा ब्रांड केवल 10 साल में पॉप कल्चर में प्रवेश कर चुका है, लग्जरी कार खरीदने वालों की शीर्ष पसंद में हमारा शुमार होता है, सफलता के लिए हमारे पास एक आकर्षक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और लाभकारी डीलर नेटवर्क है। ‘आडी’ प्रोगै्रशन के वर्ष के तौर पर हम 2018 में हम अपनी रणनीति के तीन बुनियादी स्तम्भों-उत्पाद, नेटवर्क व उभोक्ताओं पर ध्यान एवं प्रगति जारी रखेंगे। हमारी सोच सदैव मार्किट लीडर बनने की रहती है। हम अपने डीलर पार्टनरों एवं कंपनी के लिए व्यवहार्य होना चाहते हैं। इससे डीलर नेटवर्क में कहीं ज्यादा निवेश हो सकेगा, वृद्धि होगी और ऑडी ग्राहक परिवार का विस्तार होगा।