समझदारी से करें खरीददारी

कई औरतों को खरीददारी करने का बहुत शौक होता है। इसीलिए उनको यह नहीं पता होता कि खरीददारी कब और कैसे करनी है। खरीददारी करना आपके लिए बेहतर अनुभव हो सकता है, इसके लिए निम्नलिखित कुछ बातों का ध्यान रखें।
ज़रूरी सामान ही खरीदें
कई औरतें बाज़ार में पहुंचते ही खरीददारी के लिए उतावली हो जाती हैं। कई नए उपकरण या कपड़े को देखकर उसे खरीदना शुरू हो जाती हैं। चाहे बाद में उसका उपयोग न हो। फालतू खरीददारी करके बजट न बिगाड़ें। समझदारी से खरीददारी करें। 
बिल ज़रूर बनवाएं : अगर आपके पास बिल होगा तो आप उपकरण खराब निकलने पर उपभोक्ता न्यायालय में अपील कर सकते हैं। इसीलिए बिल ज़रूर बनवाएं, ताकि गारंटी का फायदा उठाया जा सके।
जांच पड़ताल करके सामान खरीदें 
 कोई भी सामान खरीदने से पहले दो-चार दुकानों पर जाकर उसकी कीमत के बारे में जानने की कोशिश ज़रूर करें। अगर कीमत में ज्यादा फर्क हो तो चीज़ की गुणवत्ता जान कर ही खरीदें। 
सस्ते के चक्कर में न पड़ें
 कई औरतें छोटी दुकानों, सेल आदि से सामान खरीद लेती हैं, जोकि कई बार नकली या घटिया किस्म का निकलता है। उनकी रिपेयर के चक्कर में पैसा और समय दोनों खराब होता है। इसीलिए अधिकर्ता डीलर और सही दुकानदारों से ही समय खरीदें, सस्ते के चक्कर में न पड़ें।
—पूजा टंडन