आई.एस.आई. के निर्देश पर राज्य का माहौल खराब करने के प्रयास में चार गिरफ्तार

जालन्धर, 3 अप्रैल (एम.एस. लोहिया) : पाकिस्तानी आई.एस.आई. एजैंसी के निर्देशों पर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश में लगे व्यक्तियों की साजिश को नाकाम करते हुए पंजाब पुलिस के काऊंटर इंटैलीजैंस विंग की टीम ने 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। काऊंटर इंटैलीजैंस के साइबर सैल  द्वारा सोशल मीडिया पर रखी पैनी नज़र के कारण फेसबुक पर ‘रैफरैंडम-2020’ के नाम पर पेज चलाने वाले इन व्यक्तियों की गतिविधियों की जांच की गई तो पता चला कि इस पेज पर भारत के खिलाफ लगातार प्रचार किया जा रहा है। इस संबंधी पुख्ता जानकारी मिलने के अनुसार काऊंटर इंटैलीजैंस की टीम ने शहीद भगत सिंह नगर की पुलिस के सहयोग से गांव गुणाचौर तहसील बंगा के क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए गांव खानखाना ज़िला शहीद भगत सिंह नगर से संबंधित 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी है। अन्य की पहचान मनवीर सिंह पुत्र बहादुर सिंह, जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र संतोख सिंह तथा सुखविन्द्र सिंह उर्फ सन्नी सभी निवासी खानखाना के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों ने प्राथमिक पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि वह पाकिस्तानी एजैंसी आई.एस.आई. की कार्यप्रणाली के अनुसार पंजाब के नौजवानों को सोशल मीडिया द्वारा प्रभावित कर रहे थे। इन्होंने फर्जी प्रोफाइल सिख नौजवान ‘फतेह सिंह’ पर आधारित फेसबुक पेज बनाया था। जो मलेशिया में रहते भारती मूल की दीप कौर उर्फ कुलबीर कौर द्वारा चलाई जाती थी और वह रैफरैंडम-2020 के द्वारा पंजाब के नौजवानों को माहौल करने के लिए उकसा रही थी। दीप कौर पहले नौजवानों को अपने साथ जोड़ती और फिर उनको फतेह सिंह के द्वारा हिदायतें जारी करती थी कि वह पंजाब में रैफरैंडम-2020 के पोस्टर लगाकर लोगों तथा मीडिया का ध्यान अपनी तरफ करें। इस तहत नौजवानों ने कुछ पोस्टर बंगा के क्षेत्र में लगाए भी थे, परंतु इसका कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिला। फिर दीप कौर ने उनको शराब के ठेकों को आग लगाने के लिए प्रेरित किया, जिससे पंजाब का माहौल खराब हो और लोग इस ओर ध्यान दें। जब यह सभी बंगा मुकंदपुर रोड पर ठेके को आग लगाने के लिए एकत्र हुए तो पहले से ही चौकस पुलिस ने इनको 10 लीटर डीज़ल तथा अन्य सामग्री सहित गिरफ्तार कर लिया। ए.आई.जी. काऊंटर इंटैलीजैंस एच.पी.एस. खख ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ के दौरान यह जानकारी भी मिली है कि इन्होंने मोहाली में होने वाले क्रिकेट मैच आई.पी.एल. 20-20 के दौरान रैफरैंडम 20-20 से संबंधित पोस्टर बांटने थे, ताकि यह मुद्दा पूरी दुनिया के मीडिया में आ जाता। यह भी पता चला है कि दीप कौर ने इन व्यक्तियों को मलेशिया से 70 हज़ार रुपए भेजे थे, जिनमें से कुछ पैसे खर्च कर इन्होंने मोटरसाइकिल लिया था और अमृतसर के रहने वाले आसीस उर्फ गुरु खालसा को अवैध हथियार खरीदने के लिए दिए थे। यह भी जानकारी मिली है कि फतेह सिंह नाम पर फेसबुक आई.डी. पाकिस्तानी एजैंसी आई.एस.आई. के एक अन्य एजैंट द्वारा चलाया जा रहा था, जो नौजवानों को निर्देश देता था। इन सभी का आपस में सम्पर्क व्हाट्सअप तथा फेसबुक पर चैट करके होता था। इनको आज अदालत में पेश करके 4 दिन का रिमांड लिया गया है।