अमरीका द्वारा हाफिज़ की ‘एमएमएल’ आतंकवादी संगठन घोषित

वाशिंगटन,  3 अप्रैल (भाषा) :  मुंबई हमलों के मुख्य साज़िशकर्ता हाफिज़ सईद की राजनीतिक महत्वकांक्षाओं को एक बड़ा झटका देते हुए अमेरिका ने उसके मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया। एमएमएल हाफिज सईद के नेतृत्व वाले आतंकवादी संगठन जमात-उद दावा का राजनीतिक मोर्चा है। अमरीका ने इसके साथ ही एमएमएल के सात सदस्यों को विदेशी आतंकवादी भी घोषित किया है। अमरीका ने तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्मीर (टीएजेके)  को भी आतंकवादी समूहों की सूची में शामिल किया है। टीएजेके को लश्कर-ए- तैयबा का एक मोर्चा बताया जाता है।  ट्रंप प्रशासन के अनुसार यह संगठन  पाकिस्तान में बिना किसी रोक टोक के अपनी गतिविधियों का अंजाम दे रहा है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पाकिस्तान चुनाव आयोग ने एमएमएल को राजनीतिक पार्टी के तौर पर पंजीकरण के लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी प्रमाण-पत्र लाने को कहा था। पाकिस्तान में जुलाई में आम चुनाव होने हैं। वहीं दूसरी ओर भारत ने पाकिस्तान के मिल्ली मुस्लिम लीग( लश्कर-ए-तैयबा का उपनाम)  को अमरीका द्वारा विदेशी आतंकवादी संगठन करार दिए जाने का आज स्वागत किया। उसने  कहा कि यह निर्णय दर्शाता है कि आतंकवादियों और आतंकवादी संगठनों को मुख्य धारा में शामिल करने की पाकिस्तान की कोशिशों को खारिज कर दिया गया है। अमरीका  के कदम पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल)  को आतंकवादी संगठन करार दिया जाना यह भी दर्शाता है कि पाकिस्तान अपने यहां आतंकवादी पनाहगाहों को ध्वस्त करने में विफल रहा है तथा भारत के इस रुख की पुष्टि करता है कि पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठनों एवं आतंकवादियों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की है।