केजरीवाल के माफी मांगने पर जेतली मानहानि मामला बंद

नई दिल्ली, 3 अप्रैल (वार्ता) : दिल्ली उच्च न्यायालय ने  मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के  माफी मांग लेने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेतली की ओर से दायर 10 करोड़ रुपए के मानहानि मामले को आज  बंद कर दिया। न्यायमूर्ति मनमोहन ने यह फैसला जेतली द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री की माफी स्वीकार करने के बाद लिया। केजरीवाल, पार्टी नेता  संजय सिंह और आशुतोष ने एक साझा पत्र लिखकर वित्त मंत्री से कल माफी मांग ली थी। जेतली माफीनामे पर राजी हो गए थे। केजरीवाल ने दिल्ली एवं ज़िला क्रिकेट संघ (डीजीसीए) मामले में जेतली से माफी मांगी थीं। उनके अलावा आप के तीन अन्य नेताओं आशुतोष, राघव चड्ढा तथा संजय सिंह ने भी जेतली से माफी मांग ली। केजरीवाल ने जेतली पर आरोप लगाया था कि उनके डीजीसीए का अध्यक्ष रहते हुए कई अनियमितताएं हुई थी। पार्टी के अन्य नेताओं ने भी  जेतली पर इसी तरह के आरोप लगाए थे। इस पर जेतली ने इन सभी के खिलाफ न्यायालय में दस करोड़ रुपए मानहानि का मामला दर्ज कराया था।