एससी/एसटी एक्ट: ग्वालियर में कर्फ्यू में मिली ढील, भिंड-मुरैना में अभी भी जारी

नई दिल्ली, 4 अप्रैल - एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के बाद 2 अप्रैल को दलित समुदाय द्वारा जो भारत बंद बुलाया गया था, उसमें काफी हिंसा हुई। अभी दो दिन बाद भी इस हिंसा का असर देश के कई हिस्सों में दिख रहा है। आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के महाराजपुर थाने इलाके में कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी गई है। इसके अलावा वहां पर इंटरनेट सर्विस भी दोबारा चालू कर दी गई है। भिंड के अलावा मुरैना में भी कर्फ्यू लगा हुआ है। सुबह 11 बजे स्थिति का जायजा लिया जाएगा, उसके बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा। हालांकि, सागर और बालाघाट जैसे इलाकों में अभी भी धारा 144 लागू है। आपको बता दें कि भिंड में 70 ज्ञात और 3400 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।