आरबीआई गवर्नर आज करेंगे क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान

नई दिल्ली, 05 अप्रैल - इंडिया इंक के दबाव में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से आज मौद्रिक नीति समिति की बैठक में नीतिगत दरों में बदलाव की गुंजाइश कम है। यह नए वित्त वर्ष 2018-19 की पहली द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक है, जो बुधवार को शुरू हुई और आज इस पर फैसला होगा। यह बैठक उर्जित पटेल के नेतृत्व में होगी। एमपीसी की बैठक में पटेल समेत 6 लोग नीतिगत दरों को लेकर विचार विमर्श करेंगे।