कैप्टन द्वारा मुफ़्त मोबाइल देने के ऐलान को हाईकोर्ट में चुनौती 

चंडीगढ़, 5 अप्रैल - (सुरजीत सिंह सत्ती) - कैप्टन सरकार की तरफ से नौजवानों को मुफ़्त मोबाइल फ़ोन देने के ऐलान को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। कहा गया है कि यह टैक्स अदा करने वालों के पैसों का गलत इस्तेमाल करना होगा। याचिका में कहा गया है कि मुफ़्त मोबाइल फ़ोन देने की अपेक्षा बेरोज़गारोंकी असामियों के लिए फ़ीस माफ़ कर देनी चाहिए। हाईकोर्ट ने अभी नोटिस जारी नहीं किया है और सुनवाई आगे डाल दी है।