बीजेपी सांसद ने पीएम को लिखी चिट्ठी, कहा- केंद्र सरकार ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया

नई दिल्ली, 07 अप्रैल - 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए चुनौती बढ़ती जा रही है। यह चुनौती किसी बाहरी से नहीं बल्कि अपने ही सांसदों की नाराजगी से वजह से उभर रही है। बीजेपी के एक और दलित सांसद का सरकार पर हमला बोला है। यूपी के नगीना से सांसद डॉ यशवंत सिंह ने पीएम को पत्र लिख कर नाराजगी जताई है। उन्होंने केंद्र सरकार पर दलितों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्‍होंने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि पिछले चार साल में केंद्र सरकार ने दलितों के लिए कुछ भी नहीं किया है प्रमोशन में आरक्षण, बैक लॉग पूरा करना और निजी क्षेत्र में आरक्षण पर कुछ नहीं किया है।

बीजेपी के दलित सांसद अपने समाज की रोज-रोज की प्रताड़ना के शिकार हैं और जवाब देना मुश्किल हो रहा है। डॉ सिंह ने कहा कि सरकार विशेष भर्ती अभियान के जरिए बैकलॉग पूरा कराए, प्रमोशन में आरक्षण दिलाए और निजी क्षेत्र में आरक्षण हो। पत्र में एससी एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को पैरवी कर पलटवाने की अपील भी की गई है।