वेतन की अदायगी न होने पर एस.एस.ए. रमसा अध्यापकों की ओर से रोष मार्च

कपूरथला, 7 अप्रैल (सतपाल मल्होत्रा): एस.एस.ए. व रमसा अध्यापकों को विगत चार माह से वेतन न मिलने के कारण रोष स्वरुप अध्यापकों ने स्थानीय शालीमार बाग में एकत्रित हुए व इस उपरांत एस.एस.ए. रमसा अध्यापक यूनियन के कनवीनर हरविंदर अल्लूवाल व रणबीर ब्रह्म की अध्यक्षता में शहर के बाजारों में रोष मार्च निकाला व प्रदेश सरकार की अर्थी फूंक नारेबाजी की। इस अवसर पर अपने संबोधन में संगठन नेताओं ने कहा कि एस.एस.ए. व रमसा अध्यापकों को दिसम्बर माह से लेकर मार्च माह का वेतन नहीं मिला। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों से पूर्व अपने चुनाव मैनिफैस्टो में अध्यापकों को रेगुलर करने का आश्वासन दिलाया था और सत्ता में आने के 1 वर्ष बीत जाने पर भी अध्यापकों को रेगुलर करना तो दूर, सरकार की ओर उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा। उन्हाेंने सरकार को आश्वासन दिलाया कि एस.एस.ए. व रमसा अध्यापकाें की सेवाएं रेगुलर की जाए, नेताओं पर दर्ज किए झूठे मामले रद्द किए जाएं व वेतन की बिना किसी देरी के अदायगी की जाए। नेताओं ने कहा कि 15 अप्रैल को सांझा अध्यापक मोर्चे की ओर से की जा रही रैली में एस.एस.ए. व रमसा अध्यापक बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे और इस रैली को लेकर अध्यापकों में उत्साह पाया जा रहा है। इस अवसर पर रजेश थापर, पारस धीर, गौरव, जसविंदर, अमरदीप, जसवंत सिंह, जतिंदर, तजिंदर, अमनप्रीत, रीना यादव, मीनाक्षी आदि उपस्थित थे।