बिना इंजन के 10 किलोमीटर तक दौड़ी ट्रेन, दो कर्मचारी सस्पेंड

नई दिल्ली, 08 अप्रैल - ओडिशा के तितलागढ़ रेलवे स्टेशन पर हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है जहां बिना रेल इंजन के अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगी, जिसमें कई यात्री बैठे हुए थे। दरअसल, शनिवार रात 10 बजे अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस का इंजन बदला जा रहा था। इंजन को एक सिरे से हटाकर दूसरे सिरे पर जोड़ने के लिए ले जाने की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन कर्मचारी डिब्बों में ब्रेक लगाना भूल गए थे। खबरों के अनुसार, सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। घटना को लेकर संबलपुर डीआरएम ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।