दलितों के 'भारत बंद' के बाद उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है - भाजपा सांसद

नई दिल्ली, 08 अप्रैल - भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली सरकार पर लगातार दलित विरोधी होने के आरोप लग रहे हैं। हैरान करने वाली बात है कि केंद्र सरकार पर ऐसे आरोप उन्हीं के पार्टी के दलित नेता लगा रहे हैं। भाजपा के दलित सांसद उदित राज ने आरोप लगाया कि दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान हिंसक प्रदर्शन के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में उनके दलित समुदाय के सदस्यों को ‘प्रताड़ित’ किया जा रहा है, जिसे रोकना चाहिए। वहीं बाड़मेर, जालौर, जयपुर, ग्वालियर, मेरठ, बुलंदशहर, करौली और अन्य स्थानों के लोगों के साथ ऐसा हो रहा है न केवल आरक्षण विरोधी बल्कि पुलिस भी उन लोगों को पीट रही है, फर्जी मामले लगा रही है।