अमृतसर  से घुमारवीं जा रही बस पंडोगा में खड़े ट्रक से टकराई दो दर्जन से अधिक यात्री घायल 

ऊना,8 अप्रैल(हरपाल सिंह कोटला): अमृतसर से घुमारवीं आ रही हिमाचाल पथ परिवहन निगम की बस बस (HP 69 1844) ऊना के पंजाब हिमाचल सीमा पंडोगा में एक खड़े से ट्रक जा टकराई जिससे दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। गंभी अवस्था में घायल बस के परिचालक जय कुमार सहित एक अन्य सवारी तिलकराज को गंभीर हालत के चलते पी.जी.आई. चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। बस पूरी भरी हुई थी। वहीं अन्य घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनको उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल पहुंची पुलिस की टीम ने सवारियों के बयान दर्ज किए। बस में सवार  सवारियों ने चालक पर काफी बार फोन सुनने का आरोप लगाते हुए इसे लापरवाही बताया है।मौजूद अन्य लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में दिया देवी (60) पत्नी गंगाराम निवासी सरकाघाट, जयकुमार (45) पुत्र तरसेम सिंह निवासी बिलासपुर, शीला देवी (80) पत्नी ज्ञान चंद निवासी मैहरे, तिलकराज (60) पुत्र पृथीराम निवासी होशियारपुर, अंकित ठाकुर (22) पुत्र विनोद कुमार, सुरेश कुमार(45) और कोमल ठाकुर(24)  पुत्री विनोद कुमार तीनों निवासी अमृतसर, नीलम कुमारी (43) पत्नी राकेश कुमार निवासी नरेड़ा, बडसर, कविता(16) पुत्री किशन चंद निवासी मंडी, लीला देवी (61) पत्नी बंसी राम निवासी सैन सरोली सरकाघाट, मनीता देवी (18) पुत्री किशन चंद निवासी सरकाघाट, प्रीत्म चंद (58) पुत्र अंतराम निवासी जाहू, हमीरपुर, सुरजीत कुमार (23) पुत्र करतार चंद निवासी जडोह, भोरंज, राजिंद्र शर्मा (16) पुत्र स्वरूप चंद निवासी चौमुखा बंगाणा, कमलेश (38) पत्नी तिलकराज निवासी सैंसोवाल हरोली, सुमित (12) पुत्र तिलकराज निवासी सैंसोवाल, केसर सिंह (62) पुत्र प्यारा सिंह निवासी लुधियाना, सुखविंद्र कौ (55) पत्नी केसर सिंह निवासी लुधियाना, विशाल (17) पुत्र राज कुमार निवासी बिलासपुर, भागीरथ (60) पुत्र नारायणदास निवासी बिलासपुर, भगत सिंह (32) पुत्र हरमेश चंद निवासी नारी ऊना, शबनम (15) पुत्री हेतराम निवासी सरकाघाट शामिल हैं।