राष्ट्रपति असद को हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी : ट्रम्प

वाशिंगटन, 8 अप्रैल (भाषा) : अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को हिंसा प्रभावित एक सीरियाई शहर में किए गए एक रसायनिक हमले को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि इसकी ‘भारी कीमत चुकानी पड़ेगी’। दरअसल, वहां दर्जनों सीरियाई मारे गए हैं। ट्रम्प ने असद को एक ‘जानवर’ भी कहा और उनका समर्थन करने के लिए रूस एवं ईरान को ज़िम्मेदार ठहराया। ट्रंप ने रविवार को सिलसिलेवार ट््वीट में कहा, ‘सीरिया में रसायनिक हमले में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोग मारे गए हैं। 
हमला स्थल को सीरियाई सेना ने घेर लिया और वहां बाहरी दुनिया की पहुंच पूरी तरह से रोक दी है।’