परमाणु निशस्त्रीकरण के मुद्दे पर वार्ता को तैयार उत्तर कोरिया - अमेरिका 

वाशिंगटन, 09 अप्रैल - एक ओर जहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के बीच होने वाली बैठक की तैयारियां चल रही है, वहीं अमेरिका ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया परमाणु निशस्त्रीकरण के मुद्दे पर वार्ता करने को तैयार हो गया है। ट्रंप प्रशासन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उत्तर कोरिया परमाणु निशस्त्रीकरण पर वार्ता करना चाहता है और वहां कि सरकार ने इस बात की पुष्टि भी की है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार उत्तर कोरिया ने इस बात की पुष्टि उस बयान के एक माह बाद की है, जिसमें वहां के नेता किम योंग उन ने राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की इच्छा जताई थी।