श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा सिख सैंसर बोर्ड की स्थापना जल्द : ज्ञानी गुरबचन सिंह

अमृतसर, 9 अप्रैल (राजेश कुमार) : विवादित फिल्म नानक शाह फकीर पर श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा पूर्ण तौर पर पाबंदी लगा दी गई है। आज इस संबंधी श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुबरचन सिंह ने कहा कि विवादित फिल्म नानक शाह फकीर कतई रिलीज नहीं हो सकती और इसके साथ ही उन्होंने पूरी सिख संगत को इसका विरोध करने के लिए कहा गया है। उन्हाेंने कहा कि इस फिल्म पर रोक के लिए शिरोमणि कमेटी प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल द्वारा पहले ही प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री आदि को पत्र लिखे जा चुके हैं। 
सिंह साहिब ने आगे कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से एक सिख सैंसर बोर्ड की जल्दी ही स्थापना की जायेगी जिसमें शिरोमणि कमेटी, दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी, सिख इतिहासकार, बुद्धिजीवी, धार्मिक गणमान्य, सिख संस्थाओं, सिख संप्रदायों, संत समाज और फिल्म मेकर में से नुमाइंदे लिए जाएंगे। सिख धर्म से संबंधित फिल्म बनाने से पहले सिख सैंसर बोर्ड से फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार करने के लिए आज्ञा लेनी जरूरी होगी। धार्मिक फिल्म बनाने के बाद सिख सैंसर बोर्ड द्वारा फिल्म देखने के बाद ही श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा फिल्म की मंजूरी दी जायेगी।