गर्मियों का मेकअप हो कूल

गर्मियों का मौसम ऐसा है जब सब कुछ हल्का करने का और हल्का रहने का मन करता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आप लाइट मेकअप करें और कूल दिखें तो जानिएं कुछ टिप्स :—
* प्रात: उठकर माइल्ड फेसवाश से चेहरा धोएं। तौलिए से चेहरे को रगड़ें नहीं। थपथपा कर पोंछें और हल्का सा माश्चराइजर लगाएं।
* तेज धूप में बाहर निकलने से पहले 30-40 एसपीएफ वाला सनस्क्रीन लगाएं ताकि तेज धूप की किरणें आपकी कोमल त्वचा को प्रभावित न करें।
* पाऊडर बेस्ड मिनरल फाऊंडेशन का प्रयोग करें। वो भी एसपीएफ युक्त हो तो बेहतर होगा। लिक्विड या क्रीम युक्त फाउंडेशन लगाने से त्वचा ऑयली और स्टिकी लगेगी।
* कंसीलर का प्रयोग ज़रूरत पड़ने पर करें। अगर करना पड़े तो आंखों के नीचे और दाग-धब्बों पर ही कंसीलर लगाएं।
* ब्राउन लाइट, पिंक ब्लशर ही गालों, नाक, ठोड़ी और हेयर लाइन पर लगाएं। बहुत हल्का लगाएं या फिर लाइट ब्रॉन्जर्स का प्रयोग करें।
* अगर आईशैडो लगाना हो तो नेचुरल कलर का लगाएं। यह ऑप्शनल है।
* पतला आईलाइनर लगाएं और सॉफ्ट ब्राउन शेड का मस्कारा प्रयोग करें ताकि आंखें और खूबसूरत दिखें। काले रंग का मस्कारा न लगाएं।
* अंत में होंठों पर एसपीएफ युक्त लिपबाम लगाएं, जिसमें लाइट पिंक, पीच ऑरेंज, न्यूड शेड लगाएं। नेचुरल कलर का ही प्रयोग करें ताकि स्वयं को कूल महसूस कर सकें और देखने वाला भी प्रशंसा किए बिना न रह सके। (उर्वशी)  

                               —मेघा